कोरिया– बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने की कई मामले सामने आए हैं. जिसको के लेकर काफी हो हल्ला मचा था. समय-समय पर ऐसी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी होती रही है. लेकिन ताजा मामला चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक नहीं दो शिक्षक नशा कर पहुंचे. इसकी शिकायत होने पर कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया.

कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने आदेश जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 14 मार्च को प्रशिक्षण आयोजित की गई. इसमें मादक पदार्थ का सेवन कर उपस्थित होने तथा सिविल सेवा आचरण नियम 23 एवं नियम 3 का उल्लंघन करने पर विकासखंड सोनहत के माध्यमिक शाला पत्थरगवां के शिक्षक अनुराग खेस एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ के प्राथमिक शाला अगरिया बहरा के शिक्षक अभय कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन अवधि में खेस का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ एवं कुजूर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर में अटैच किया गया है.