जितेंद्र सिन्हा,राजिम. गरियाबंद जिले के कृषि विभाग फिंगेश्वर के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में रासायनिक खाद का अवैध परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ा है. जब्त की गई खाद व बीच की कीमत लगभग 70 हजार से 1 लाख तक आंकी जा रही है. यह क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के रूप में माना जा रहा है.

दरअसल सोमवार को फिंगेश्वर में कृषि दुकान के व्यापारियों को सूचना मिली कि कोई बाहर से बड़ी मात्रा में खाद व धान का बीज अवैध रूप से लेकर गांव-गांव घूमकर ग्रामीण कृषकों को बेच रहा है. सूचना मिलते ही व्यापारी मौके पर पहुंचे और उक्त अवैध तरीके से बेच रहे खाद सहित वाहन नम्बर सीजी 04 जेडी 7526 को पुरैना मोड़ के पास पकड़ लिया गया.

जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल कृषि विभाग को दी गई, मौके पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और वाहन सहित खाद को जब्त कर लिया. खाद और धान बेच रहे सेल्समेन तरुण साहू ने बताया कि वह 2-3 सालों से इस क्षेत्र में खाद और धान बीज बेचते आ रहा है. रायपुर कुशालपुर से इंडियन बायोटेक दुकान से लोडिंग कर लाया है. कृषि विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए पाया कि मौके पर सेल्समैन के पास कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं है. जो अवैध तरीके से परिवहन कर रहा था.

मामले में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कृषि अधिकारी प्रदीप वर्मा ने उक्त वाहन सहित 1010 वैरायटी की धान के 50 कट्टा, 5 पैकेट रिसर्चधान, आई आर 647 कट्टा, ओएम 3 एक कट्टा, खाद भूमिपुत्र 25 किलो का 20 पैकेज को जब्तकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त की गई खाद व बीच की कीमत लगभग 70 हजार से 1 लाख तक आंका जा रहा है. बता दें कि खरीब फसल के बाद अब रवि फसल की तैयारी किसान कर रहे है, इसलिए खाद और धान की बीज अवैध तरीके से खपाने बड़ी-बड़ी कम्पनियां सक्रिय हो चुके है.