
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज मुख्यमंत्री निवास में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म के कलाकारों को एक उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फिल्म कलाकारों के दल द्वारा गत वर्ष प्रारंभ हुए फिल्मांकन के बाद से अब तक के अनुभव और संस्करण भी साझा किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलाकारों का अंगवस्त्रम् भेंट करने के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया। फिल्म के कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उनके द्वारा “जाणता राजा” और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करते हुए कला जगत से जुड़े रहने के लिए बधाई दी।
फिल्म देखने से पहले सीएम ने की प्रेसवार्ता
वहीं फिल्म देखने से पहले सीएम मोहन ने अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं साबरमती मूवी आई है। आज हम सब देखेंगे। मूवी में काम करने वाले कलाकार भी हमारे साथ में है। मैं सभी कलाकारों को सरकार की ओर से बधाई देना चाहता हूं। फिल्म को टैक्स फ्री भी की है, हमारी मंशा थी सच लोगों के सामने आना चाहिए। जो काल के प्रभाव में हुआ, हमारी सरकार ने कई सारे ऐसे निर्णय लिए है। अलग-अलग टूरिज्म पॉलिसी के माध्यम से फिल्मों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। यह फिल्म उन पवित्र आत्माओं को श्रद्धांजलि भी है।
वीडी शर्मा का बयान
आज विशेष अवसर पर हम लोग मौजूद हैं। सीएम को बहुत बहुत बधाई, जिन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किया है।वर्षों तक झूठ की राजनीति करने वालों के लिए यह फिल्म आई है।
कलाकार विक्रांत का बयान
फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी ने कहा 22 साल पहले बीती है दुर्घटना थी। यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। 59 लोगों के साथ जो हुआ, उसे बताना बहुत जरूरी था। 22 साल पहले की बात सबको पता लगे। एमपी के सीएम को धन्यवाद, उन्होंने इसे टैक्स फ्री किया। एमपी में तीन चार फिल्म शूट कर चुका हूं। मुंबई के बाद एमपी में सबसे ज्यादा फिल्म शूट होती हैं।
कलाकार राशि खन्ना का बयान
भोपाल पहली बार आई हूं, हम इतिहास बता रहे हैं।देश में एमपी पहला प्रदेश है, जिसने फिल्म को टैक्स फ्री किया है। ये फिल्म थियेटर में जरूर देखें। फिल्म डायरेक्टर अंशुल मोहन ने कहा पहले दिन से हमें कई लोगों का सपोर्ट मिला। सीएम मोहन यादव का सहयोग मिला, इसके लिए उन्हें धन्यवाद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक