कपिल मिश्रा, शिवपुरी. कोरोना संक्रमण का चेन तोडऩे शासन-प्रशासन द्वारा कहीं लॉकडाउन तो कहीं कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरते रहे हैं. लोगों के आवागमन और भीड़ को रोकने यहां प्रशासन ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया है.
सड़क को बंद करने मिट्टी मिश्रित गिट्टी डाल दी
शहर के एक मोहल्ले में आवागमन को रोकने प्रशासन ने सड़क को बंद करने मिट्टी मिश्रित गिट्टी डाल दी है. इससे भले ही कोरोना संक्रमण का चेन टूटे या टूटे लेकिन लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसी तरह प्रशासन ने मुख्य मार्गों को जोडऩे वाली लगभग सभी सड़कों पर बेरिकेड्स लगा कर सड़कों को बंद किया है. परन्तु कई मार्ग ऐसे भी हैं जहां पर लोहे की पाइप तो कहीं मिट्टी और गिट्टी डाल कर सड़कों को अवरोध कर दिया है. प्रभावित गलियों में रहने वाले लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब अगर उन्हें मरीज को ले जाना हो तो वे कहां से ले जाएंगे. मुख्य गली का रास्ता ही बंद कर दिया है जिससे कहीं से भी निकलने की जगह नहीं बची है.
पानी भरने में भी परेशानी हो रही
मोहल्ले के निवासी रवि कुशवाह ने बताया कि गिट्टी डालने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इमरजेंसी में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है. लोगों को पानी भरने में भी परेशानी हो रही है.
प्रशासन का निर्देश
शहर के कई रास्तों को इस तरीके से बंद कराए जाने पर एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि कोविड-19 को लेकर ऐसे निर्देश प्रशासन ने जारी किए है. जिससे ज्यादा से ज्यादा वाहनों के आवागमन को रोका जा सके.