नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के बसंत बिहार कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान कॉलोनी के लगभग 15 से अधिक घरों को तोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकले और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस के उनके घर को तोड़ा गया।


अधिकारी बोले – सूचना के बावजूद घर खाली नहीं करने पर की गई कार्रवाई
वहीं नगर निगम के अधिकारी ने स्थानीय लोगों के आरोपों को खारिज किया है। निगम के अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर पहले ही संबंधित लोगों को जानकारी दी गई थी। सूचना देने के बावजूद लोग स्थान खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद मजबूरी में घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। प्रशासन का कहना है कि यह जमीन निगम की है और यहां अवैध निर्माण किया गया था। फिलहाल कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रभावित परिवारों के सामने आवास की समस्या खड़ी हो गई है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


