Bihar Jobs News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में आयोग ने उक्त भर्ती का प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित की है.
प्रवेश पत्र डाउनलोड
नोटिस के अनुसार सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 14 जुलाई से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटों bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
3 दिन होगी परीक्षा
हालांकि आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 16 जुलाई से उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर यह जानकारी देख सकेंगे. आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर जिलों में अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
केंद्र पर पहुंचना करें सुनिश्चित
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमित केवल सुबह 10 बजे तक ही रहेगी. इसलिए आयोग ने अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने की सलाह दी है. आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी सुबह 9 बजे तक केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़े- Bihar News: नार्वे की राजदूत अपने पति के साथ पहुंची बोधगया, भगवान बुद्ध का किया दर्शन
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें