कुंदन कुमार/पटना: बिहार में नियोजित शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी को शिक्षा विभाग ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. बिहार में सक्षमता परीक्षा में प्रश्नों के दोहराव और अनियमितता को लेकर संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में यह कहा है कि सिफी डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा काम में लापरवाही बरती गई है. 

काम में लापरवाही

दरअसल, एजेंसी पर कार्रवाई की अनुशंसा 26 अक्टूबर को ही की गई थी, जिसके बाद 1 नवंबर को शिक्षा विभाग ने सिफी डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई से स्पष्टीकरण मांगा था. एजेंसी की ओर से जो स्पष्टीकरण आया, उससे शिक्षा विभाग असंतुष्ट दिखा और अब रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने काम में लापरवाही की थी. 

अभ्यर्थियों को परेशानी 

इसकी वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी हुआ था. इसलिए शिक्षा विभाग ने सिफी डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. बहुत जल्द ही बिहार में नियोजित शिक्षकों से साक्षरता परीक्षा लेने वाली नई एजेंसी का चुनाव किया जाएगा, जो राज्य में बचे हुए नियोजित शिक्षक का सक्षमता परीक्षा लेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से बेहाल लोग, जानें अपने जिले के मौसम का हाल