रायपुर. छत्तीसगढ़ लिपिक संघ की हड़ताल 23 वें दिन भी जारी है. अपनी मांगों को लेकर संघ मैदान पर डटे हुए हैं. आज इन मांगों को लेकर लिपिक संघ और सचिव स्तर के बीच वार्ता हुई. जिसमें सचिवों ने लिपिकों के वर्तमान ग्रेड पे बढ़ाने की बता पर सहमति जताई. लेकिन लिपिक संघ इसे मानने से इनकार कर दिया है. संघ का कहना है कि आदेश की प्रति स्पष्ट होना चाहिए. साथ ही ग्रेड पे बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री करें तभी हड़ताल खत्म करेंगे.

लिपिक संघ ने आगामी रणनीति के लिए रविवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक रायपुर में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इसमें प्रदेश के तमाम जिलाध्यक्ष शामिल होंगे, जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.

दरअसल छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ वर्तमान ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. और संघ का हड़ताल आज 23 वें दिन भी जारी है. संघ के पदाधिकारियों को सरकार ने एक बार फिर आज वार्ता के लिए आंमत्रित किया. इस वार्ता में शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव पंचायत आरपी मंडल, सचिव सामान्य प्रशासन रीता शांडिल्य, रायपुर कलेक्टर बसव एस राजू एवं सचिव जितेंद्र शुक्ल उपस्थित थे, वहीं संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष चंद्रिका सिंह, प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह, प्रांतीय प्रवक्ता जाहिद खान एवं बीरेंद्र नाग प्रांताध्यक्ष वन लिपिक शामिल थे.

इस बैठक में सचिवों ने लिपिकों के वर्तमान ग्रेड पे बढ़ाने की बता पर सहमति जताई. लेकिन सचिवों ने स्पष्ट आदेश जारी करने की बात कही. लिपिक संघ ने कहा कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को घोषणा करेंगे तभी आंदोलन खत्म करेंगे.