नई दिल्ली . राजधानी में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को दो इलाकों में यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गया.

जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 रहा, वहीं नेहरू नगर में 403 दर्ज किया गया. मुंडका इलाके में भी प्रदूषण गंभीर स्थिति के करीब रहा. यहां एक्यूआई 392 दर्ज किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि राजधानी में अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है.

राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 326 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 265 और शनिवार को 309 था, लेकिन रविवार को यह 326 पहुंच गया. इस कारण अधिकांश इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिन तक राजधानी में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा. वहीं, छह दिनों के भीतर प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी या खराब श्रेणी के बीच में रहेगा. फिलहाल, प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है.

रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व दिशा से चली. इसकी रफ्तार भी 4 से 8 किलोमीटर रही, जिसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराब नहीं हो सका. पंजाब एवं हरियाणा में जलाई जा रही पराली के चलते अगले 10 से 15 दिन तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

कूड़ा जलाने वालों पर 50 हजार रुपये तक जुर्माना

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिवाली भी है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर सख्त कार्रवाई करने की रणनीति बनाई है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा निर्धारित श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तहत निगम हर श्रेणी में सख्त कार्रवाई करेगा. खुले में कूड़ा जलाने पर कर्मचारी 200 रुपये से 50 हजार रुपये तक का चालान काटते हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दो से चार सप्ताह के दौरान सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो हजार से अधिक कर्मचारियों की टीमें हर वार्ड में सर्विलांस करेंगी. कूड़ा जलाने व अन्य पदार्थों पर आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे.

बुधवार से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना

राजधानी में बुधवार से फिर ठंडक बढ़ सकती है. रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि शनिवार की तुलना में दो डिग्री ज्यादा रहा. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह एवं शाम को ठंडक बनी हुई है. रविवार को मौसम साफ रहने के चलते तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिली. अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.