शब्बीर अहमद, भोपाल। दीपावली की रात राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में जमकर आतिशबाजी हुई। पटाखों से प्रदेश के प्रमुख शहरो का AQI याने एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ गया। दीपावली की रात हुई आतिशबाजी के बाद प्रदेश के सिंगरौली में सबसे ज्यादा प्रदूषण हुआ। यहां PM 2.5 का स्तर 276 तक पहुंच गया।

इसके साथ ही प्रदेश के चार प्रमुख शहरों की हवा भी सांस लेने लायक़ नहीं बची। ग्वालियर में PM 2.5 का स्तर 260 पर पहुंच गया। वहीं जबलपुर में PM 2.5 का स्तर 244, भोपाल में PM 2.5 का स्तर 244 पहुंचा। जबकि इंदौर में भी प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा, यहां PM 2.5 का स्तर 197 रहा।

आपको बता दें हवा में हवा में PM 2.5 का स्तर 200 के ऊपर होना ख़राब माना जाता है। दिन चढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे एयर क्वालिटी ठीक हो रही है।