रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के द रेडियंट स्कूल के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज स्कूल प्रबंधन में के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. विद्यार्थी परिषद ने द रेडियंट स्कूल डायरेक्टर समीर को ज्ञापन सौंपा हैं. जिसमें ABVP ने मांग की है कि स्कूल प्रबंधन छात्रा कार्तिषा के ईलाज का सारा खर्चा उठाए.
द रेडियंट वे स्कूल में कल मंगवार को 11 साल की छात्रा कार्तिषा का एडवेंचर नाईट कैम्प के दौरान 25 फ़ीट उचाई से गिर गई थी. जिसकी गंभीर हालत बनी हुई है. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूल प्रबंध के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया.
द रेडियंट वे के प्रवंधन विभाग ने छात्रा के इलाज के सारे खर्चा उठाने की बात कही है. वहीं ABVP ने चेतावनी दी है कि अगर माँग पूरी नहीं हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ABVP का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही है जिसके कारण विद्यार्थियों के साथ आए दिन हादसा हो रहे हैं और प्रशासन व सरकार मौन बैठ तमाशा देख रहे हैं अभविप ने कई बार शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूलों के मनमानी के खिलफ ज्ञापन सौंपा है. लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया शिक्षा अधिकारी व सचिव स्कूल विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका नतीजा है आज एक छात्रा के जान पे बात बन अई है. ऐसा व्यवहार लगातार एक साल से विद्यार्थियों के प्रति छत्तीसगढ़ में देखा जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
ABVPने चेतवानी दी है कि अगर माँग व कार्यवाही पूरी नहीं हुए तो वो प्रशासन व सरकार का घेराव करेगी. इस आंदोलन में राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य विकास मित्तल, महानगर सह मंत्री अखिलेश त्रिपाठी,अमन यादव ,पूर्व भाग सयोजक ऋषभ दत्त, विनय साहू,मोहन पाठक ,अनिल वर्मा,शेखर झा, प्रत्येक गुप्ता,चिन्मय आदिल ,अमित जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.