नई दिल्ली. अलका लांबा के बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी तो गठबंधन का क्या फायदा.
हालांकि, कांग्रेस द्वारा बयान को खारिज करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का रुख देखने के बाद आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगे का फैसला करेगा.
हम इस मसले पर कांग्रेस का रुख देखेंगे कक्कड़ ने कहा कि हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस अनुशासनहीनता के कारण अलका लांबा पर कार्रवाई कर सकती है. ऐसी ही अनुशासनहीनता के कारण आम आदमी पार्टी ने उन्हें निकाला था. अब हम कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का रुख देखेंगे.
केजरीवाल की 20 अगस्त को मध्यप्रदेश में रैली विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन में चल रही खटपट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 20 अगस्त को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए रीवा में रैली करेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.