एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तकरीबन साढ़े 4 हजार किसानों के खाते में उनकी मौत के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे पहुंच रहे हैं. इसके अलावा डेढ़ हजार इनकम टैक्स देने वाले किसान भी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं. जांच के दौरान कुल 8105 किसान पीएम सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं. फिलहाल 660 अपात्र किसानों से 34.79 लाख की रिकवरी भी की जा चुकी है.

यह मामला उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां किसानों की संख्या सवा दो लाख है. इसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1.87 लाख किसानों का चयन किया गया था. इनमें भी लघु और सीमांत किसानों की संख्या 1.43 लाख है. किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 11 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं. अब तक इस योजना के तहत 348.210 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके है.

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या घटी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जांच-पड़ताल के बाद अपात्र मिले 8105 लाभार्थियों में से अब तक कृषि विभाग ने 660 किसानों से 34.79 लाख रुपये की रिकवरी की है. जांच में साढ़े चार हजार से अधिक किसानों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि डेढ़ हजार से अधिक किसान आयकर दाता होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे थे. मौजूदा समय में जनपद में इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या एक लाख के नीचे पहुंच चुकी है. योजना की पहली किस्त के दौरान लाभ लेने वाले किसानों की संख्या करीब पौने दो लाख थी.

इस माह कभी भी आ सकती है 12वीं किस्त
बता दें कि सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपए देती है. ये राशि किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में 2 हजार रुपए करके दी जाती है. किसानों को अब तक 11 किस्त दी जा चुकी है. फिलहाल, वह 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने के किसी भी तारीख को 2 हजार रुपए किसानों के खाते में भेजा जा सकता है.