चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिप्राचीन श्री रणजीत हनुमान जी महाराज की 12 दिसंबर को प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पुलिस, प्रशासन की गई है प्रभात फेरी में 600 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। तो वही मंदिर परिसर में ही अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पूरे 5 से 6 किलोमीटर के मार्ग पर निगरानी रखेगी।
READ MORE: खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खुली: चौथे दिन भी गिनती जारी, अब तक विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के आभूषण समेत मिले इतने करोड़ रुपये
पुलिस के मुताबिक इंदौर में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री रणजीत हनुमानजी महाराज की प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसको लेकर बैठक पहले ही ले ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभात फेरी की कमान डीसीपी आनंद कलंदगी को सौंपी गई है। 4 जोन में पूरी प्रभात फेरी को बांटा गया है, जिसमें 600 पुलिसकर्मी तैनात किए है। जिसमें वॉच प्वाइंट भी बनाए गए है। मंदिर परिसर में विशेष तरह का अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ड्रोन कैमरे के साथ ही 300 के करीब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
READ MORE: कुबेरेश्वर धाम स्थित होटल से कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल, घिनौने कृत्य से मचा हड़कंप, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कही ये बड़ी बात
प्रभात फेरी पूरे धार्मिक रूप से निकले इसके लिए मंदिर प्रशासन के वालंटियर भी तैनात किए हैं। प्रभात फेरी में भारी संख्या में महिलाओं के आने के चलते सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भी फेरी में शामिल किया गया है। साथी किसी भी तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई के विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



