यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में कई रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम किया जा रहा है. वर्ष 2024 में इनमें से चार रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है. इसके साथ ही 20 साल से लटका लोहे का पुल भी बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत हो सकती है.

अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

उत्तरी दिल्ली का सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित है. अमृत भारत योजना के तहत इसका पुनर्विकसित चल रहा है. मार्च तक यह तैयार हो जाएगा. स्टेशन के प्लेटफार्म और शेड यात्रियों के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं.15 मीटर चौड़ा एफओबी भी बनाया जा रहा है.

विदेशी सैलानियों के लिए तैयार हो रहा सफदरजंग स्टेशन

दक्षिण दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण सफदरजंग स्टेशन को भव्य रूप दिया जा रहा है. इस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दिया जाएगा और यहां पर एयरपोर्ट जैसी ही सुविधाएं दी जाएंगी. यह दिल्ली का एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जहां से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी और तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष गाड़ियां चलती हैं. जुलाई 2024 तक इस स्टेशन के तैयार होने की संभावना है. यहां पर फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, पार्किंग, बच्चों के खेलने के लिए जगह, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल आदि बनाए जा रहे हैं. इस स्टेशन को बस एवं मेट्रो सेवा से भी जोड़ने की कोशिश होगी. दिव्यांगों के लिए यहां विशेष इंतजाम होंगे.

रेलगाड़ियों की गति बढ़ेगी

यमुना पर बीते 20 वर्षों से बन रहा लोहे का पुल वर्ष 2024 में तैयार हो जाएगा. इसका 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है. अभी 167 साल पुराने लोहे के पुल से रेलगाड़ियां गुजरती हैं. इस पर बेहद धीमी रफ्तार से ट्रेन चल सकती है. नए पुल पर तेज गति से ट्रेन गुजरेंगी. इससेे काफी समय बचेगा.

बिजवासन पर छह नए प्लेटफार्म बनेंगे

दक्षिण पश्चिम दिल्ली का बिजवासन स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित है. इसे एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है. यहां फूड कोर्ट, पार्किंग, वेटिंग लाउंज और बच्चों के खेलने की सुविधाएं रहेंगी. यहां पहले केवल दो प्लेटफॉर्म थे, मगर अब इनकी संख्या बढ़ाकर आठ की जा रही है. यहां चार सब-वे भी बनाए जा रहे हैं.

नरेला स्टेशन को भी चमकाया जा रहा

बाहरी दिल्ली का नरेला क्षेत्र भविष्य में बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है, यहां पर विश्वविद्यालय, स्टेडियम, जेल, डीडीए फ्लैटों की सोसाइटी बनने जा रही हैं. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. गतिशक्ति विभाग मार्च तक इस स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा कर देगा.