रोहित कश्यप, मुंगेली. सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम बिलासपुर संभाग में चल रहा है. ऐसे में संभाग के जिलों के कलेक्टर अलर्ट मोड़ पर हैं. मुंगेली जिले के नए कलेक्टर राहुल देव चार्ज लेने के बाद लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लोगो की समस्याएं सुन रहे हैं और कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं.

आईएएस राहुल देव का आज मुंगेली जिले में कलेक्टर के रूप में पहला जनदर्शन था, जिसमें उन्होंने गंभीरता से लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ शिकायतों का मौके पर निराकरण किया तो वहीं कई मामलों को टीएल के लिए मार्क भी किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान लोरमी विकासखंड के ग्राम चंदली के संतोष कुमार साहू और ग्राम मर्राकोना के कुलेश्वर जोशी ने नए राशन कार्ड उपलब्ध कराने आवेदन दिया. कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा को तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए.

तत्काल समस्याओं का हुआ समाधान
कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी ने संतोष कुमार साहू और कुलेश्वर जोशी को तत्काल नवीन राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया. इसे कलेक्टर के समक्ष जिला खाद्य अधिकारी ने हितग्राहियों को सौंपा, जिससे संतोष कुमार व कुलेश्वर जोशी काफी खुश नजर आए और दोनों ने तत्काल नए राशन कार्ड बनने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. पथरिया विकासखड के ग्राम बरछा के निःशक्तजन हीरामणी ने पैर संबंधी समस्या होने पर आवेदन प्रस्तुत कर सहायक उपकरण की मांग की. कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने उन्हें तत्काल सहायक उपकरण दिया. अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने अपने हाथों से उन्हें प्रदान किया.

जनदर्शन में इस तरह के मामले सामने आए
जनदर्शन कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुंगेली नगर पालिका के दीनदयाल वार्ड के निवासियों ने वार्ड में नाली एवं सड़क निर्माण, ग्राम करही के बिसौहा जांगड़े ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम देवरहट के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम सरगांव के जामुन साहू ने निराश्रित पेंशन दिलाने, ग्राम पेण्ड्रीतालाब के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम केशलीकला के गेंदलाल बंजारे ने बिजली बिल में सुधार कराने और अनंतराम ने बैटरी चलित ट्रइसाइकिल उपलब्ध कराने आवेदन सौंपा. कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही.


छतीस
गढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक