रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में ASI के सर्वे का आज 56वां दिन शाम 5 बजे समाप्त हुआ। 12 अधिकारियों के द्वारा आज सर्वे किया गया। हिंदू मुस्लिम पक्षकारों की उपस्थिति में सर्वे हो रहा है। पुलिस की सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम है, भोजशाला के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई है।
Neemuch में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दुकानों पर मारा छापा, खाद्य सामग्रियों की हुई जांच, लिए सैंपल
खास रहा आज का सर्वे
भोजशाला परिसर में आज ASI का सर्वे खास रहा। आज भोजशाला परिसर के बाहर दक्षिण-पश्चिम के कौने में मिट्टी हटाने पर पत्थर के 7 फीट नीचे एक तलवार प्राप्त हुई है। जिसे पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर लिया। इस बात का दावा हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार ने किया है।
कल मुस्लिम और हिंदू पक्षकार के अनुसार गर्भगृह में तीन लेयर की दीवार निकली थी। वहीं पर मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। गर्भगृह में अभी तक कुल 15 फीट से अधिक मिट्टी हटाई जा चुकी है। पर अब तक दीवार ही दिखाई दे रही है। वहीं भोजशाला के बाहर दक्षिण और पश्चिम दिशा के कौने में जब मिट्टी हटाने का काम किया गया, तब एक बड़े पत्थर को हटाया गया। तो हिंदू और मुस्लिम पक्षकार ने उसके नीचे से तलवार निकलने का दावा किया। तलवार को पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई है। अवशेषों की नंबरिंग की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक