स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान (Lord’s)पर एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 325 रन पर समेट कर 91 रन की बढ़त बना ली है. लेकिन, मैच के दूसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा. लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे. लियाने की चोट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि लियोन दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा उनका एशेज के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने को लेकर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

बता दें कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि लियोन के दाहिने पिंडली में चोट आई है और काफी दर्द भी है. यही कारण है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने मैदान में भी नहीं आए. लियोन अब तमाम स्कैंस समाप्त होने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. 29 जून को हुए मेडिकल स्कैंस से पता चला कि 36 वर्षीय ऑफ स्पिनर लियोन को एक बार भले ही उनकी टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बैटिंग के लिए बुला ले, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. परिस्थतियों को देखते हुए उन्हें अब लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर माना जा रहा है जबकि एशेज सीरीज के बाकी बचे मैचों में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए पहले मैच में सात विकेट लेने वाले टॉड मर्फी टीम के एक अन्य स्पिनर हैं. लियोन की अनुपस्थिति में मर्फी छह जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लियोन को पिंडली की चोट से उबरने में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पहली पारी पारी में 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिए. उन्होंने जैक क्रॉउली के रूप में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 496वां विकेट हासिल किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें