अजयारविंद नामदेव, शहडोल। खाकी को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले शातिर बदमाश को शहडोल पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।

दुर्गा विसर्जन के दौरान की घटना

दरअसल 2 अक्टूबर को थाना धनपुरी में पदस्थ आरक्षक जयप्रकाश शीराम की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन के दौरान पंचमुखी मंदिर के सामने ईदगाह के पास लगाई गई थी। इसी दौरान आरोपी संतबीर रजक मौके पर पहुंचा और ड्यूटीरत् आरक्षक को मां-बहन की गालियां देने लगा, विरोध करने पर आरोपी ने हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक जयप्रकाश को गंभीर चोटें आईं, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

आरोपी थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश

घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी संतबीर रजक उर्फ छोटू, पिता झूरी रजक उर्फ दीनदयाल रजक, उम्र 23 वर्ष, एफसीआई गोदाम के पास रहने वाला, नादरन कॉलोनी शहडोल किसी काम से जिला अस्पताल आया है। धनपुरी पुलिस ने जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया। आरोपी थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश और कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H