हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज(Anil Vij) अपने आक्रामक तेवरों और बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Nayab Singh Saini) तक से कई मुद्दों पर सीधे उलझ जाते हैं और इन दिनों भी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और एसएचओ के ट्रांसफर को लेकर सीएम को सीधे निशाने पर ले रहे हैं. उन्हें वरिष्ठ नेता बताते हुए नायब सिंह सैनी बयानबाजी से बच रहे हैं. इस बीच, रविवार को अनिल विज रोहतक पहुंचे तो बिजली विभाग के दफ्तर में अचानक पहुंच गए और कर्मचारियों को चार घंटे में लोगों की समस्याओं का समाधान करने को कहा. उन्होंने सरकार में अपने पद को लेकर भी बड़ी बातें कहीं.

नाबालिग लड़कियों ने खुद के गैंगरेप की रची झूठी कहानी, पोल खुलने के बाद पुलिस भी रह गई हैरान

अनिल विज ने कहा कि मैं सात बार चुना हुआ विधायक हूं, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अंबाला के डीसी का जिक्र किया और कहा कि मुझसे सब कुछ छीना जा सकता है, लेकिन मेरी वरिष्ठता नहीं छीन सकती. ‘इसमें 100 दिन लगा दिए. वह भी तब जबकि मैंने खुले मंच से बात रखी थी. वह अधिकारी चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ काम कर रहा है. अब यह मायने नहीं रखता कि किसी का ट्रांसफर किया जाता है या नहीं.’ सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर पूछा गया तो उन्होंने खुलकर कहा, कि मैंने कोई सरकारी घर नहीं लिया’ हां, मेरे पास एक कार है; अगर ऐसा हुआ तो मेरे समर्थकों का कहना है कि वे इसे खरीदकर दे देंगे; मेरी विधायकी कोई नहीं ले सकता; मैं जनता का चुनाव विधायक हूँ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

हरियाणा की सरकार में नायब सिंह सैनी को अनिल विज एक तरह से चुनौती दिखते हैं क्योंकि नायब सिंह सैनी को सीएम बनाने के बाद से ही अनिल विज असहज हैं. मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा देने के बाद भी नायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि मैं CM बनने के योग्य हूं और सबसे वरिष्ठ नेता हूं. ऐसा मेरे समर्थक मानते हैं. उन्हें मंत्री बनाया जाना था, लेकिन वह शपथ समारोह में नहीं पहुंचे. फिर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर वह शपथ समारोह में गए और मंत्री बनाए गए, लेकिन इस बार वह होम मिनिस्ट्री छोड़कर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री बन गए.

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में कुली ने किया महिला से बलात्कार, आरोपी कुली गिरफ्तार

अनिल विज की नाराजगी अब क्यों बढ़ती जा रही

अनिल विज अभी भी नाखुश हैं, क्योंकि होम मिनिस्ट्री को अब खुद CM नायब सिंह सैनी संभाल रहे हैं. अनिल विज एक बड़े नेता हैं और पिछले दिनों उन्होंने अंबाला में एक SHO को निलंबित करने का आदेश दे दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ तो उन्होंने इसे अपमान समझा. यही नहीं वह ग्रीवेंस मीटिंग्स में भी नहीं जा रहे हैं.