रायपुर। पांच दिन पहले लाल रंग के बैग में एक बच्ची का शव बरामद होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बच्ची की कातिल और कोई नहीं बल्कि उसकी बहन ही निकली. पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला 12 दिसंबर का है ग्राम छड़िया पथरी में रहने वाले दीपचंद देवांगन की पत्नी ज्योति तालाब से नहा कर घर लौटी थी. घर लौटने के बाद उसने अपनी 4 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की तलाश की तो घर के स्टोर रुम में एक लाल रंग के बैग में उसका शव बरामद हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरु कर दी. शुरुआत में इस मामले में नरबलि की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन जांच में पुलिस को इस बात का पता चला कि बच्ची की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि दीपचंद की 16 वर्षीय भांजी जो कि रिश्ते में लक्ष्मी की बहन लगती है ने किया है. पुलिस ने लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरुआती पूछताछ में ही उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग मंदिर या किसी मजार में गई थी जहां उसके कान में बलि-बलि जैसा शब्द सुनाई दिया था. जिसके बाद उसने बाद में और सुनाई दिया तो उसने मासूम लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बैग में डाल दिया था.
फिलहाल पुलिस नाबालिग को न्यायालय में पेश करने जा रही है. जिसके बाद संभवतः उसे राजनांदगांव स्थित लड़कियों के बाल सुधार गृह में भेज जाएगा.