दिल्ली. क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है, कि वो एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले. लेकिन हर किसी का ख्वाब पूरा नहीं होता पाता. कई बार जिंदगी ऐसे मोड़ पर ला देती है जब अच्छे प्लेयर को भी अलविदा कहना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ Prakash Bhagat के साथ हुआ है. उन्होंने कभी नेट प्रेक्टिस के दौरान Sourav Ganguly को गेंद फेंकी थी.
चाय बेचने पर मजबूर
बाएं हाथ के स्पिनर Prakash Bhagat जो कभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ नेट में बॉलिंग करते थे, क्योंकि उनका एक्शन न्यूजीलैंड के Daniel Vettori से मिलता-जुलता था. आज प्रकाश अपना गुजारा करने के लिए चाय और फास्ट फूड बेचने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…
बता दें कि साल 2003 में Prakash Bhagat के पास नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से एक कॉल आया कि वो Bengaluru में तुरंत रिपोर्ट करें जहां Sourav Ganguly और उनकी टीम न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियां कर रहे हैं. गांगुली को बाएं हाथ के ऐसे स्पिनर की तलाश थी जो Daniel Vettori की तरह गेंदबाजी कर सकता था.
Prakash Bhagat ने कहा …
34 साल के Prakash Bhagat ने कहा, ‘मैं उस तजुर्बे को कभी भूल नहीं सकता, जब मैंने Sourav Ganguly को गेंद फेंकी थी. वो मेरे द्वारा पेश की गई हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार थे. उन्होंने मुझे टिप्स भी दिया था.’ Prakash Bhagat को इस तजुर्बे का फायदा भी मिला. उन्होंने अंडर-17 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गहरी छाप छोड़ी. Assam की तरफ से खेलते हुए प्रकाश ने Bihar के खिलाफ 7 विकेट हासिल किए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
बता दें कि Prakash Bhagat ने असम की तरफ से हर आयु वर्ग में खेलना जारी रखा. आखिरकार वो 2009-10 और 2010-11 की Ranji Trophy में शामिल हुए. इसके साथ ही वो Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए भी चुने गए.
फिलहाल इस प्लेयर के पास अब कुछ काम नहीं है और प्रकाश अपना गुजारा करने के लिए चाय और फास्ट फूड बेचने को मजबूर हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक