रमेश सिन्हा, पिथौरा. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले आज महासमुंद जिले के शहरीय एंव ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन पुलिस बालमित्र टीम द्वारा पिथौरा के शासकीय हाई स्कूल में बाल संरक्षण बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में कार्यशाला के शुभारंभ के दौरान महिला आरक्षक अन्नु भोई कराते ट्रेनर एंव पुलिस बालमित्र रोशना डेविड द्वारा 5 स्कूल औऱ कॉलेज के 1000 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस को अपना मित्र मानकर अपराध से बचने की बात कही. साथ ही कहा कि पुलिस को अपराधमुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की.
इस दौरान बच्चों द्वारा कर्मा नृत्य, एटीएम धोखाधड़ी पर नुक्कड़ नाटक किया गया. बालमित्र रोशना डेविड ने एटीएम धोखाधड़ी, साइबर क्राइम की जानकारी बच्चों को दी. उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी. अन्नु भोई ने यातायात और कानून व्यवस्था की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सकूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मनित भी किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान कृष्णा कुमार चौहान, आती निरक्षक हेमलाल नाग चातुरी नन्द, रमोला ठाकुर, कुसुम कोटक, मीना सहारे, रामकनी दास, तंजु साव की टीम मौजूद रही. कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्र औऱ आम नागरिक उपस्थित रहे.