मनोज यादव, कोरबा– पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर शहर के बैंक और एटीएम की सघन जांच की. इस दौरान बैंक और एटीएम में गार्ड नजर नही आये. बैंकों की सुरक्षा को लेकर कई लापरवाही देखने को मिले।पुलिस ने बैंक प्रबंधक और मौजूद सुरक्षाकर्मी को जमकर फटकार लगाया.

शहर में हो रहे ठगी और लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ले एक विशेष अभियान चलाया. शहर के अलग अलग बैंक और एटीएम की सघन जांच की गई. एटीएम में सुरक्षाकर्मी नदारद मिले वहीं जहा मौजूद है भी तो उनको एटीएम की सुरक्षा को लेकर उनको कोई मतलब नहीं था. शहर के मध्य एस एस प्लाजा स्थित एसबीई एटीएम में गार्ड तो मिला लेकिन वो आराम करते नजर आया. वही सामने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम में गार्ड ही मौजूद नही था.

 

यही हाल था शहर के मुख्य एसबीई शाखा के एटीएम और केनरा बैंक का है, जहां सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी तैनात नजर नहीं आए. बैंक और एटीएम में सीसीटीवी कैमरा क्वालिटी और हार्न दम तोड़ते नजर आए.

जांच टीम के प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि लूटपाट और ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के बैंक और एटीएम की सघन जांच की जा रही है. अधिकांश एटीएम और बैंक पर सुरक्षाकर्मी नजर नहीं. बैंक प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि एटीएम में सुरक्षा की तैनाती सीसीटीवी क्वालिटी युक्त और हार्न को दुरस्त जल्द ही दुरुस्त करे।वही संदिग्ध लोगों पर नजर रखते इसकी जानकारी नजदीकी थाना चौकी या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को दे.

लोग अपनी गाढ़ी कमाई सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में रकम जमा करते है. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की रहती है. बैंक और एटीएम में इस तरह के नजारा से आप अंदाजा लगा सकते है. बैंक और एटीएम कितना सुरक्षित है.