नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ इलाके में एक 85 वर्षीय व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते पर हमला करने का विरोध करने पर एक नाबालिग ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि बुधवार को राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मामले की जांच कर रही द्वारका जिला पुलिस ने इस सिलसिले में 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना के संबंध में पीड़ित अशोक कुमार की बेटी का पीसीआर कॉल आया. एक पुलिस दल को तब घटनास्थल पर भेजा गया था. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को इलाज के लिए राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.

नगर निकायों के एकीकरण से दिल्ली में मेयर की अहमियत होगी बहाल, तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने 3 भागों में किया था विभाजित

बुजुर्ग पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला

अपने बयान में मृतक अशोक की पत्नी मीना ने कहा कि लड़के ने उनके घर में घुसकर उसके पति पर लोहे की रॉड से बार-बार हमला किया. पुलिस को पता चला कि मृतक का कुत्ता किशोर पर भौंक रहा था, जिससे वह परेशान हो गया. गुस्से में आकर वह अशोक के घर में घुस गया और कुत्ते को पीटने लगा. पुलिस ने कहा कि जब अशोक ने अपने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, तो वह भी किशोर द्वारा मारा गया. अशोक के सिर में गंभीर चोटें आईं और बहुत खून बहने लगा. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

केजरीवाल सरकार ने की तैयारी, दिल्ली में 1 अगस्त से मिलने लगेगा प्रदूषण का रियल टाइम वास्तविक डाटा

आरोपी नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सामने किया गया पेश

शुरुआत में आईपीसी की धारा 323 और 452 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित की मौत के बाद प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 302 को भी जोड़ा गया. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे निगरानी गृह भेज दिया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.

गुरुग्राम में युवक की हत्या

वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम (हरियाणा) शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर पटौदी क्षेत्र के लोकरा-कपरीवास रोड पर आज गुरुवार सुबह 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस ने कहा कि युवक के सिर में पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मारी गई थी, लेकिन हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी राकेश गुज्जर के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से गोली का एक खाली शेल भी बरामद किया है.