स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी का कायल सबको बना रही है. ऐसा ही वाक्या एक बार फिर देखने को मिला. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत के घातक गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से बल्लेबाज का बैट 2 टुकड़ों में टूट गया, जिसका वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि, भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी रफ्तार से ऐसा कहर मचाया कि हर कोई देखता रह गया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी एक घातक गेंद से अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन का बल्ला दो टुकड़ों में तोड़ दिया.
वहीं अपने बल्ले का ऐसा हाल देखकर रासी वैन डर डुसेन देखते ही रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद इतनी तेज फेंकी कि अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन का बल्ला इसे झेल नहीं पाया और दो टुकड़ों में बंट गया. इसके बाद रासी वैन डर डुसेन को अपना टूटा हुआ बल्ला बदलना पड़ा. आवेश खान 140 Kmph से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं. इस मैच में आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन लुटाए. आवेश खान को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें