दिल्ली. हरारे में Zimbabwe और Bangladesh के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसी बीच मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच लड़ाई हो गई. यह दृश्य क्रिकेट फैन्स के लिए काफी नया था, क्योंकि क्रिकेटरों के बीच लड़ाई तो होती है, लेकिन इस तरह नहीं. इस लड़ाई का कारण भी काफी मजेदार रहा, जिसकी हर तरफ चर्चा भी हो रही है.
दरअसल, टेस्ट मैच के मैच के दूसरे दिन जिम्ब्बावे के तेज गेंदबाज Blessing Muzarabani और बांग्लादेश के नंबर 10 के बल्लेबाज Taskin Ahmed के बीच अचानक लड़ाई हो गई. यह लड़ाई बल्लेबाज के ब्रेक डांस करने को लेकर हुई है. इस लड़ाई के दौरान Muzarabani को बांग्लादेशी बल्लेबाज के हेलमेट की ग्रिल पर अपना सिर और मुंह दबाते हुए देखा गया.
इसे भी पढ़ें- बेटे ने की मां की हत्या, अंगों को काटकर खाने की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
यह सब तब शुरू हुआ, जब Taskin Ahmed ने 134 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेल लिया था. तस्कीन के आउट नहीं होने से Blessing Muzarabani काफी परेशान और गुस्साए हुए थे. इससे पहले जिम्ब्बावे की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश के एक समय पर 6 विकेट पर 132 रन थे. 75 रनों की पारी के साथ नंबर 10 के बल्लेबाज ने Mahmudullah के 9वें विकेट के लिए 191 रनों की शानदार साझेदारी की. इस बीच 85वें ओवर की चौथी गेंद पर अहमद तस्कीन ने खुद को मुजरबानी की शॉर्ट डिलीवरी से बड़ी खूबरसूरती के साथ बचाया.
Now this is something!
Muzarabani and Taskin get into each other’s faces!
🎥 Rabbitholebd #ZIMvBAN #BANvZIM #Cricket pic.twitter.com/mJmR8QfpFI
— Shihab Ahsan Khan (@shihabahsankhan) July 8, 2021
Taskin Ahmed ने मैदान पर किया ब्रेक डांस
Muzarabani की इस गेंद पर बचने के बाद Taskin Ahmed ने मैदान पर ही ब्रेक डांस के कुछ एक्शन किए, जिससे गेंदबाज बुरी तरह से भड़क गया. बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 150 रनों की नाबाद पारी खेली हैं. इसकी बदौलत बांग्लादेश पहली पारी में 468 रन बनाने में सफल रहा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम अभी 354 रनों से पीछे है. हालांकि, मैच के दूसरे दिन मुजरबानी और तस्कीन अहमद की लड़ाई चर्चा का विषय रही.
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 134 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाए हैं. यह 10वें नंबर पर किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी पारी है. अहमद का यह टेस्ट करियर का भी सर्वोच्च स्कोर है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक