शशि देवांगन, राजनांदगांव- मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में कांग्रेस के संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने सरकार को आड़े हाथों लेकर जमकर निशाना साधा. पुनिया ने कहा कि सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया में यदि कोई सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है, तो वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे. पुनिया ने इस दौरान हेलीकाॅप्टर खरीदी घोटाले से लेकर विदेशी बैंकों में खातों जैसे तमाम मामलों का जिक्र कर सियासी हमला बोला. गौरतलब है कि राजनांदगांव मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की विधानसभा सीट भी है.
पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी मंत्री कमीशनखोर हैं. खुद सीएम ने रायगढ़ में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह स्वीकार करते हुए हिदायत दी थी कि एक साल के लिए कमीशनखोरी बंद कर दें.
पुनिया ने कहा कि राजनांदगांव जिले की छह सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस पर कांग्रेस का कब्जा है. राजनांदगांव जिले में डाॅ.रमन सिंह का प्रभाव होने के बावजूद बीते चुनाव में कांग्रेस ने अपनी मजबूती दिखाई थी. इस बार जिले की छह में से 6 सीट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीत दिलाएंगे और बीजेपी सरकार हटाकर कांग्रेस सरकार बनाएंगे.
प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि आज बस्तर के 150 गांव बिजली से वंचित हैं. केंद्र हो या राज्य सरकार सिर्फ कागजों पर ही विकास है. इसलिए हम विकास की चिड़िया छत्तीसगढ़ में ढूंढ रहे हैं. पुनिया ने दावा करते हुए कहा कि संकल्प शिविर के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक करके सरकार बनाएंगे.
बीजेपी डरी हुई है- मो.अकबर
संकल्प शिविर के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. अकबर ने कहा कि- बीजेपी सरकार डरी हुई है, इसलिए ही अपनी पार्टी के लोगों को कह रही है कि एक साल तक कमीशन बंद कर दो. लेकिन बीजेपी के सभी लोग कमीशन के आदी हो गए हैं, जिसका ताजा उदाहरण है कि पीएस कोचिंग के लिए बगैर टेंडर निकाले काम उड़ान कोचिंग को मिला. मो.अकबर ने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल बन रहा है.
डंडा और जेल से अब डर नहीं- भूपेश
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि सवाल पूछने पर एफआईआर दर्ज कराती है, पर अब कांग्रेस डंडा और जेल जाने से नहीं डरती. अब वह दिन आ गए हैं, जब बीजेपी सरकार के सभी कमीशनखोर जेल जाने के लिए तैयार हैं. बघेल ने नान घोटाले का जिक्र करते हुए पूछा कि सरकार आखिर क्यों नहीं बताती कि चावल घोटाले में किसका नाम सामने आ रहा है.