कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा में इस बार गोवर्धन पूजा का आयोजन अपने आप में मिसाल बन गया। करीब 10 हज़ार गौवंश वाली इस विशाल गौशाला में 108 टन गोबर से 21 फीट ऊंचा गोवर्धन पर्वत बनाया गया। पर्वत पर भगवान श्रीकृष्ण की आठ फीट ऊंची प्रतिमा ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। यहां गोवर्धन भगवान की विधि-विधान से पूजा की गई और 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। साथ ही गौ माता के लिए भी 56 भोग का आयोजन कर विशेष पूजन संपन्न हुआ।

CM डॉ मोहन ने हातोद गौशाला में की गोवर्धन पूजाः बोले- सिर्फ पैसा नहीं, सेवा और श्रद्धा से ही गऊ माता

अलौकिक आनंद का अनुभव कराया

ऋषभदेव- प्रबंधक संत, आदर्श गौशाला ने बताया कि ग्वालियर-चंबल अंचल ही नहीं, बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में पहुंचे। सभी लोग गोवर्धन पूजन में शामिल होकर गौभक्ति में डूबे नजर आए।श्रद्धालुओं ने बताया कि गौशाला में गोवर्धन पूजा ने उन्हें अलौकिक आनंद का अनुभव कराया।

दिल दहलाने वाली घटनाः महिला ने नदी में लगाई छलांग, मौत, डॉक्टर पति से इस बात को लेकर

ऐसे आयोजन समाज को गौ संवर्धन की दिशा में प्रेरणा देते

इस भव्य पूजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “यह गर्व की बात है कि इस बार प्रदेश के सभी जिलों में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजन समाज को गौ संवर्धन की दिशा में प्रेरणा देते हैं। मौके पर कलेक्टर रुचिका चौहान भी उपस्थित थी।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग पर सियासतः BJP बोली- योग करेंगे तो मुसलमान और ईसाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H