हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के इतिहास का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर रविवार को कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर लगाया गया। शिविर में देशभर के अलग-अलग शहरों के 700 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों और तीन हजार स्वास्थ्यकर्मी और कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी। इस एक दिवसीय महा स्वास्थ्य शिविर में एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया। शिविर के समापन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस मौजूद रहे।
इंदौर में कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में रविवार को स्वास्थ्य के मामले में एक नया इतिहास रचा गया। दरअसल भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह अभी तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर माना जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को चिन्हित किया और उनका देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनका निशुल्क इलाज कर दवा भी मुफ्त में दी गई।
अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के बीच होता रहा विवाद: इधर उपचार के लिए मरीज लगाते रहे गुहार, VIDEO वायरल
इस स्वास्थ्य शिविर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कैलाश विजयवर्गीय को शिविर आयोजन के लिए बधाई दी। कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कैलाश ने ढाई लाख लोगों के स्वास्थ्य शिविर के पहले घर जा जाकर स्क्रीनिंग कराई गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पूरे देश से डॉक्टर बुलाकर निःशुल्क इलाज करना बधाई के पात्र है। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर फडनवीस ने कहा कि देश में भाजपा है और भाजपा ही आएगी जनता का पूरा विश्वास है भाजपा पर है। प्रियंका गांधी के सवाल पर फडनवीस ने कहा कि उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक