शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है। चुनावी साल में पूरे प्रदेश में 9 सितंबर से 17 सितंबर तक हिंदू जागरण की भगवा यात्रा का निकाली जाएगी। हिंदू जागरण, शक्ति जागरण, धर्म और सनातनी संस्कृति को बचाने के लिए शौय जागरण यात्रा निकालेंगे। वहीं हिंदू जागरण यात्रा पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने कहा की एमपी में नहीं मणिपुर में निकलना चाहिए यह यात्रा। वहीं बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि ये कोई अथॉरिटी नहीं है जो पूछ कर कुछ काम किया जाए।

मध्य भारत प्रांत से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की यह यात्रा 9 सितंबर से निकाली जाएगी। यह यात्रा अब तक की सबसे बड़ी भगवा की यात्रा होगी। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंदू जागरण, शक्ति जागरण, धर्म और सनातनी संस्कृति को बचाने के लिए शौय जागरण यात्रा निकालेंगे।

कांग्रेस विधायक गिरफ्तारः सांसद के ब्रिज शुभारंभ के बाद जा रहे थे दोबारा फीता काटने, जन प्रतिनिधित्व कानून उल्लंघन का लगाया आरोप

इसके आगे विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंदू और सनातन पर लगातार आक्रमण हो रहे। हिंदू युवाओं को लड़ने के लिए आगे आना होगा। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं में जागरण के साथ एकता और शक्ति का परिचय करना है। इसके साथ ही हिंदू युवाओं को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने का भी काम होगा।

भगवा यात्रा पर कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की यात्रा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने अपने बयान में कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस बीजेपी की राजनीतिक जमीन तैयार करती है। मध्यप्रदेश में नहीं मणिपुर में निकलना चाहिए यह यात्रा।

अवनीश बुंदेला ने आगे कहा कि सियासत के फायदे के लिए आरएसएस का नया प्लान है। बेरोजगारी, बहू बेटियों के मान सम्मान, लोगों की सुरक्षा और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निकाले यात्रा। मुद्दों पर चुप्पी और हिंदू पर सियासत आरएसएस और बीजेपी का काम है।

अवनीश बुंदेला कहा कि इनकी सभी यात्रा फेल है। यदि हिंदू खतरे में तो सियासत छोड़े बीजेपी। उन्होंने आगे कहा 9 साल से मोदी और 18 साल से शिवराज उसके बाद भी हिंदू खतरे की बात कर रहे। कांग्रेस शासन काल में हिंदू खतरे में कभी नहीं रहा।

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद एक पंजीकृत संस्था है, राष्ट्रवादी संगठन है, लगातार देश में सक्रिय रहने वाला संगठन है। इसके आगे उन्होंने कहा अगर वह अपनी गतिविधियां चल रहा है यह स्वागत योग्य।

रजनीश अग्रवाल ने आगे कहा कांग्रेस कोई अथॉरिटी नहीं है। जिससे पूछ कर कोई आयोजित किया जाए। विश्व हिंदू परिषद के नाम से ही कांग्रेस को पेट दर्द होता है। इसके आगे उन्होंने कहा आतंकवादी घटना करने वाले तमाम प्रकार के लोगों पर कांग्रेस की आपत्ति नहीं है। कांग्रेस के लिए मुस्लिम लीग सेकुलर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus