रायपुर। छत्तीसगढ़ में चौकीदार का मामला पूरी तरह सुर्खियों में है. यहां सोशल मीडिया पर चौकीदार के मसले पर जमकर कोल्डवार देखने को मिल रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नाम के आगे “मैं चौकीदार हूं” शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कांग्रेस बेरोजगारी के जरिए बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.
गौरतलब हो कि हाल ही में एक सर्वे की रिपोर्ट में आया था कि इस साल बेरोजगारी का स्तर सबसे ज्यादा चरम पर रहा है. पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव में 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन नौकरी तो मिली नहीं बल्कि बेरोजगारों की संख्या में तेजी से वृध्दी जरूर दिखाई दी, इसी के साथ नोटबंदी के समय भी पूरे देश में हड़कंप के साथ तेजी से बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, राहुल गांधी ने राफेल मामले के साथ देश का पीएम चौकीदार चोर है के जरिए नरेन्द्र मोदी को घेरने की पूरी कोशिश की, मोदी पर राफेल के जरिए तीस हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री पर जमकर आरोप लगाए, देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी को सीधे तौर पर कहा कि चौकीदार चोर है. इसके जवाब में बीजेपी नेताओं में सोशल मीडिया पर ‘मैं चौकीदार हूं’ का ट्रेंड सामने आया,और इसकी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग भी देखी गई. इसी के तोड़ के रूप में कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड चालू किया.जो पूरी तरह धमाल मचाते हुए दिख रहा है,कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं बेरोजगार हूं’ के जरिए ये बताने की कोशिश में लगे हुए हैं कि देश में 45 साल में कभी इतने निचले स्तर पर बेरोजगारी नहीं पहुंची, जितने न्यूनतम स्तर पर इस साल बेरोजगारी की समस्या देखी गई है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ‘मैं बेरोजगार हूं’ शब्द का प्रयोग सोशल मीडिया पर बेधड़क कर रहे हैं. छीटाकशी के साथ जहां आरोप-प्रत्यरोप का दौर जारी है तो वहीं अब चौकीदार और बेरोजगार का नया फंडा पूरी तरह मीडिया में छाया हुआ है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में ‘मैं बेरोजगार’ हूं भी सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है. बीजेपी के चौकीदार का जवाब ‘मैं बेरोजगार हूं’ से दिया जा रहा है. ये तोड़ रामबाण की तरह सफल होते हुए भी दिख रहा है.युवा कांग्रेस के नेता ट्विटर पर जमकर ट्रेंडिंग कर रहे हैं. बेरोजगार के जरिए चौकीदार को घेरने का तरीका पूरी तरह सोशल मीडिया पर रंग जमाते हुए दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यरोप के साथ चौकीदार और बेरोजगार शब्द पूरी तरह छाए हुए हैं. नाम के आगे इन शब्दों का इस्तेमाल कर राजनीति का ये खेल पूरी तरह ट्विटर फेसबुक इंस्ट्राग्राम पर छाया हुआ है.वैसे भी इस तमाशे ये तो अभी शुरूआत है, जैसे-जैसे ये चुनावी रंग गहराता जाएगा वैसे ही नए-नए शब्दों का बाणों का चलन तेजी से दिखाई देना कोई बड़ी बात नहीं होगी.