रायपुर- गरीब जनता को वितरण किए जाने वाले चना, नमक योजना को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर भाजपा द्वारा चना, नमक योजना बंद होने की भ्रम फैलाने की शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भ्रामक, भड़काऊ व जनता को गुमराह करने वाले चुनावी भाषण देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस पर चुनाव आयोग कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें.

सोशल साइट्स पर एवं चुनावी मंच पर समस्त भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा भ्रामक जानकारी मतदाताओं को दिया जा रहा है कि छग की कांग्रेस सरकार द्वारा चना एवं नमक का वितरण बंद किया जा रहा है. पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान इन सभी भाजपा के नेताओं के द्वारा किसानों का कर्ज माफी के घोषणा के लिये भी इसी प्रकार से एक फजी व झूठ पत्र वायरल कर उसकी फोटो कॉपी किसानों में बंटवाये जाने की सूचना मिलने पर तत्काल शिकायत किया गया था. कांग्रेस की सरकार आने पर किसानो का कर्जा माफ किया गया था.

भाजपा की तत्कालीन सरकार के उपरोक्त सभी नेताओं के कमीशन खोरी के चलते आम जनता के मध्य घुन लगा चना और घटिया नमक का वितरण किया जाता था, जिसे कई बार बंद किया गया था. कांग्रेस की नयी सरकार आने के बाद इस तरह का घटिया घुन लगा चना व नमक को आम जनता में वितरण नहीं कर अच्छी क्वालिटी का चना व नमक वितरण किये जाने की तैयारी पर आचार संहिता के कारण विलंब हुआ है.

इस तथ्य को जानते हुए भी मतदान करने वाली प्रदेश की जनता को गुमराह एवं दिग्भ्रमित करने के लिये भाजपा के नेताओं के द्वारा मतदाताओं को बरगलाया जा रहा है. इस तरह के दुष्प्रचार पर रोक लगाये जाने का कष्ट करें. छग सरकार के द्वारा घटिया चना एवं घटिया नमक के वितरण के स्थान पर अच्छी क्वालिटी का चना एवं अच्छी क्वालिटी के नमक का वितरण कराया जाना है और आगे भी निरंतर अच्छी क्वालिटी का चना एवं नमक का वितरण कराया जायेगा. कांग्रेस आपसे अनुरोध करते हैं कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ भ्रामक एवं भड़काऊ व जनता को गुमराह करने वाले चुनावी भाषण देने के कारण आचार संहिता उल्लंघन की कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे.