संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर लोरमी इलाके में फैली समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही इन समस्याओं के निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश के प्रमुख अचानकमार टाइगर रिजर्व की समस्या नहर लाईनिग कार्य की गड़बड़ी, बिजली, पानी की समस्या जैसे कई छोटी बड़ी समस्याओं पर कलेक्टर से मिलकर चर्चा की गई.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सलूजा, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर बंजारे सहित भाजपा मंडल के पदाधिकारी की टीम ने अधिकारियों की मनमानी पर नाराजगी भी जाहिर की है. वहीं इसे घोर विडंबना ही कहा जा सकता है, कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. साथ ही संसदीय सचिव तोखन साहू जो कि लोरमी के बीजेपी से विधायक है.
उनके क्षेत्र के भाजपा के बड़े नेताओं को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने जाना पड़ रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा संगठन में कुछ सही नहीं चल रहा है. विपक्षी दल के बाद अब सत्त्ता दल भी विकास छोड़ समस्याएं गिनाने लगे हुए हैं.