चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. राहुल गांधी ने आज भिलाई खुर्सीपार के अंडा चौक मैदान में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार दो हिंदुस्तान बना रहा है. एक अमीरों का हिंदुस्तान बन रहा है. इसमें अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या जैसे गिनती के कुछ लोग हैं. इनके लिए सब कुछ मंजूर है. बैंक का पूरा पैसा इनको मिलता है. और बैेंक का कर्ज पटाए बिना ये लोग हवाई जहाज से भाग जाते हैं.

दूसरा गरीबों, किसानों, मजदूरों का हिंदुस्तान बन रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए.अगर हमें दो हिंदुस्तान चाहिए होते तो हम दो झंडे चुनते, हमने एक झंडा चुना है. देश में एक तिरंगा है तो एक हिंदुस्तान होगा. अगर उन उद्योगपतियों का बैंक लोन माफ होगा तो किसानों का भी कर्ज माफ होगा. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप किसान का कर्ज माफ नहीं करते तो उद्योगपतियों का भी कर्ज माफ मत करो. अगर उद्योगपतियों का करते हैं तो किसानों का भी कर्ज माफ करना होगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज भिलाई पहुंचे. राहुल गांधी ने दुर्ग जिले के विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. राहुल गांधी के साथ मोतीलाल वोरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत और विधानसभा के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे.

पेट्रोल का दाम बढ़ाकर जनता से लूट

राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में पेट्रोल का दाम घटता जा रहा है. यूपीए के समय 140 प्रति बैरल तेल का दाम था. लेकिन अभी 70 डालर प्रति बैरल तेल का कीमत है, लेकिन पता नहीं क्यों दुनिया में दाम घटता जा रहा है और देश में बढ़ता जा रहा है. हर रोज आपकी जेब से पैसा छीना जा रहा है. गाड़ी में पेट्रोल भरते हो और सीधा आपकी जेब में से पैसा निकलकर देश के 15 उद्योगपतियों के जेब में जाता है.

चिटफंड कंपनी 5 हजार करोड़ लेकर हुआ फरार

राहुल गांधी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर ने देश की उन्नति में योगदान दिया है. भिलाई स्टील प्लांट के बिना प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है. भिलाई ने देश के लोगों को रोजगार दिया है. लेकिन अब दुर्ग छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों का गढ़ बन गया है. जल, जंगल और जमीन होने के बाद भी छत्तीसगढ़ गरीब है. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य अमीर है लेकिन यहां की जनता गरीब है. राज्य सरकार ने मेला लगाकर चिटफंड कंपनियों को बुलाया और चिटफंड कंपनी 5 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया. प्रदेश के तकरीबन 60 लोगों की मौत हो गई. और 3 सौ से ज्यादा एफआईआर हुई है. लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला.