रायपुर– पत्रकारों को कांग्रेसी कहे जाने पर कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भाजपा पर तंज कसा है. पुनिया ने कहा कि पहले भी ऐसा सवाल वो लोग उठाते रहे हैं, लेकिन अब सत्ता से बाहर हो गए हैं. जिसकी वजह से वो अपने आप को सम्हाल नहीं पा रहे हैं. जरा भी उन को असहज प्रश्न पूछा जाता है तो बौखलाहट हो जाती है. ये प्रजातंत्र है. पुनिया संविधान से स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल होने आज रायपुर पहुंचे.एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी यानी आरएसएस पहले ये बता दें कि अपने हेडक्वॉर्टर में कब तिरंगा फहराएं हैं, जो संविधान को जलाने की बात करने वाले हैं वो इस तरह से प्रश्न कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेने से जुड़ा सवाल प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से पूछा गया था. इस पर उन्होंने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि क्या आप कांग्रेसी है? उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन मुझे पद पर बना रहना है या नहीं ये आप पत्रकार तय नहीं करेंगे, ये मेरी पार्टी तय करेगी

 जीत के लिए लोगों का आभार प्रकट करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया था कि पहले कांग्रेस को जीताओ फिर मैं आऊंगा. राहुल गांधी अब सभी वादें पूरे कर रहे हैं और आने का उनका वादा सोमवार को पूरा होगा. वे रायपुर के साथ बस्तर भी जाएंगे और जीत के लिए लोगों का आभार प्रकट करेंगे और हम भी उनका आभारी है.

पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी ने जो 15 साल तक भ्रष्टाचार किया था और जो सरकार ने जनता को कष्ट दी है, उससे मुक्ति दिलाने के लिए जनता भी राहुल को धन्यवाद देंगे. और इस दौरे को लोकसभा के लिए शंखनाद भी माना जा सकता है. हमने तो राहुल को पूरे 11 सीट जीतने के लिए आश्वस्त किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पुनिया ने कहा कि सवाल पूछने वाले पहले 15 साल का हिसाब दे दें, जो पंद्रह सालों में जो गलत काम हुआ है जो भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें लिप्त रहा है. उसका जवाब पहले दे.

इसे भी पढ़े-

बड़ी खबर-…. जब बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकारों से पूछा क्या आप कांग्रेसी हैं?