अमित शर्मा,श्योपुर। शहर के एक भाजपा नेता द्वारा बहू से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद न्यायालय परिसर में समझौता होने के पहले फिर से ससुर ने बहू और साथ में आए उनके भाई के साढ़ू के साथ जमकर मारपीट कर दी। इससे मामला सुलझने के बजाए और उलझ गया है। न्यायालय परिसर में मारपीट की शिकायत पीडि़ता द्वारा विजय नगर थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

मामला विजयपुर न्यायालय परिसर का है। बताया गया है कि, विजयपुर के रिटायर बीईओ एवं भाजपा नेता अशोक गर्ग पर उनके बेटे की पत्नी (बहू) ने कुछ महीने पहले छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर विजयपुर थाने में एफ आईआर दर्ज कराई थी। इस मामले की बुधवार को विजयपुर न्यायालय में सुनवाई होनी थी। बयान के लिए भाजपा नेता की बहू अपने रिश्तेदारों के साथ विजयपुर न्यायालय में पहुंची तो उसके भाजपा नेता ससुर ने अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले महिला व उनके रिश्तेदारो से गाली गलौज कीष फिर उनके साथ जमकर मारपीट कर डाली। इस हाथापाई में महिला के एक रिश्तेदार के मुंह व नाक पर गंभीर चोट आई हैं।

महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ फिर से थाने में पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज ना करते हुए महिला पक्ष का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त महिला रिंकी गर्ग का कहना है कि उनके ससुर ने पहले उनके साथ छेड़छाड़ की थी। बुधवार को न्यायालय में राजीनामा होना था लेकिन, इससे पहले उन्होंने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनके साथ मारपीट भी की है। विजयपुर की महिला थाना प्रभारी आशा मौर्य का कहना है कि, महिला पक्ष की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है कि न्यायालय परिसर में उनके साथ मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।