जितेन्द्र सिन्हा राजिम। किसानों ने महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के-ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सांसद के व्यवहार से नाराज किसानों ने उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
दरअसल नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश के सांसदों का घेराव लगातार जारी है। नए कृषि कानून को लेकर आज महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सां9सद चुन्नीलाल साहू से चर्चा करने किसान उनके कार्यालय पहुंचे लेकिन सांसद नहीं मिले। उल्टा सांसद ने तंज कसते हुए उन्हें कांग्रेस भवन के सामने लगे पंडाल में बैठकर धरना प्रदर्शन करने की सलाह दे दी।
किसान महासंघ की ओर से संयोजक मंडल सदस्य एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश सचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि मंडल के आने के बाद जब उनको मोबाइल से बात किये तो पूर्वाग्रह से ग्रसित सांसद ने दो टूक जवाब दे दिया कि कांग्रेस भवन के सामने पंडाल लगा हुआ है धरना में बैठ जाओ। यही बात सीके सागर ने बताई की कल सांसद से बात हुई थी कि 11 बजे बागबाहरा में कार्यक्रम के बाद महासमुन्द कार्यालय में 2 बजे मिलेंगे लेकिन बाद में जब फोन किया तो धरना में बैठ जाओ कहने लगे। इससे आक्रोशित किसान चुन्नीलाल किसानों का अपमान करना बंद करो, किसानों से माफी मांगो की नारे लगाए।
इस बीच सांसद प्रतिनिधि से किसानों ने वीडियो कालिंग के जरिये बात कराने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने बात नहीं किया। अंततः किसान 2 घण्टे तक किये कार्यालय की धरना से सवा चार बजे सड़क पर आकर जाम कर दिया। जहाँ नायब तहसीलदार ने नवरात्रि पर्व के भीतर ही किसानों के साथ सांसद के परिचर्चा बैठक कराने की सहमति पर ही किसान माने।