अखिलेश जायसवाल, रायपुर. प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच ट्विटर वार चल रहा है. इसी बीच राहुल गांधी के एकदिवसीय दौरे को लेकर भाजपा ने ट्विटर में लगातार दो ट्वीट कर हमला बोला है. भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में इस बार फिर बीएचईएल से मोबाइल बनाने का अचूक उपाय बताकर जाएंगे. आज एक बार फिर रायपुर में कॉमेडी का तड़का लगेगा. इतना ही नहीं बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर भी हमला बोला है.

ट्विटर पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा की राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब दें कि प्रदेश में कोई दूसरा अध्यक्ष बनाने लायक नहीं है क्या जो फर्जी अश्लील सीडी के आरोपी भूपेश बघेल को अध्यक्ष बना रखा है. इससे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हो रहा है. वहीं राहुल गांधी किसान सम्मेलन को संबोधित करने वाले है जिसको लेकर भी बीजेपी ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने किसानों और आदिवासियों के लिए आरक्षित जमीन को अवैध तरीके से अपने परिवार वालों के नाम कर लिया.

फिर आप किस मुंह से छत्तीसगढ़ के किसानों के हक की बात कर रहे हैं. बीजेपी ने ट्विट में आगे आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ बीएचईएल के मोबाइल ना बनाएं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के सवालों का जवाब भी दें. बीजेपी ने अपने ट्विटर में पिछले बार दिए बीएचईएल वाली भाषण को पोस्ट किया है.

ये लिखा है ट्विट में…

उम्मीद है वे इस बार फिर BHEL से मोबाइल बनाने का अचूक उपाय बताकर जाएंगे। आज फिर रायपुर में कॉमेडी का तड़का लगेगा। आइए राहुल जी के आगमन पर सुनाते हैं उनका सबसे मजेदार भाषण!.