MAHARASTRA MINICIPAL ELECTION 2026: भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर नामांकन के आखिरी दिन भी खींचतान देखने को मिली। आखिरकार दोनों दलों ने 14 महानगरपालिकाओं में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कहीं टिकट न मिलने पर उम्मीदवार रोते नजर आए तो कहीं बगावत का रास्ता अख्तियार कर लिया. इतना ही नहीं, BJP और शिंदे की शिवसेना के बीच भी सियासी टकराव दिख रहा. यही वजह है कि 14 नगर निगम क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं. महाराष्ट्र में आगामी 29 शहरों के महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कहीं टिकट मिलने पर जश्न का माहौल रहा, तो कई जगहों पर ऐन वक्त पर नाम कटने से नाराजगी खुलकर सामने आई। लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किए जाने के आरोप लगे, जबकि हाल में दल बदलने वाले नेताओं को टिकट दिए जाने से अंदरूनी असंतोष बढ़ गया।
महाराष्ट्र के 29 नगर निगम क्षेत्र में से 14 में बीजेपी और शिंदे की शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही है जबकि अजित पवार की पार्टी पहले से किनारा किए हुए हैं. बीजेपी और शिंदे सेना एक-दूसरे के खिलाफ जिन नगर निगम में चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नासिक, नदिड़, अमरावती, मालेगांव, अकोला, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई, धुले, उल्हासनगर, सांगली, छत्रपति संभाजीनगर और जालना शहर शामिल है.
नागपुर मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र है और यहां से विधायक हैं. फडणवीस ने अपने सियासी पारी का आगाज नागपुर के नगर निगम चुनाव से किया था और सीएम तक का सफर तय किया है. नागपुर में सीटों के बंटवारे से नाराज शिंदे युवा सेना के जिला अध्यक्ष निलेश तीघरे ने सीधे अपना इस्तीफा डिप्टीसीएम एकनाथ शिंदे को भेज दिया है. छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुट आमने-सामने हैं. शिंदे गुट के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने ऐलान किया कि बीजेपी के रवैये की वजह से अलायंस तोड़ने का फैसला लिया गया है.
पुणे नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचीं वार्ड नंब 3 से शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता पद्मा शेलके ने दावा किया कि उनका ‘एबी फॉर्म’ किसी ने चुरा लिया है. शेलके चुनाव कार्यालय के बाहर ही फूट-फूट कर रोने लगीं. टिकट न मिलने से नाराज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नागपुर में पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की.
गौरतलब हो कि मुंबई समेत राज्य की सभी महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया आज (30 दिसंबर) खत्म हुई। अब नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी और उम्मीदवार 2 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची और चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


