![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन दहाड़े फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं. जिसको लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया है. बीजेपी ने ट्विट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में अपराधी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं, राजधानी में हर दिन लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं, लेकिन सरकार है कि “तबादला और बदला” के खेल में व्यस्त है. सरकार के इस लापरवाही भरे रवैए के कारण छग दहशत, लूटपाट, चोरी-डकैती का गढ़ बनता जा रहा है.
दरअसल मंगलवार को राजधानी में गोलीबारी कर लूट के बाद दुर्ग जिले में भी दिन-दहाड़े गोलीबारी कर आईटीसी कंपनी के दो एजेंट से 9 लाख रुपये लूट की घटना सामने आई थी. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. क्योंकि जिस जगह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है वह जगह कोई सूनसान जगह नहीं बल्कि शहर के भीतर से गुजरने वाली भीड़-भाड़ वाली नेशनल हाइवे था. साथ ही जहां यह घटना हुई है वहीं से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू आते है.
बीजेपी ने ये लिखा है ट्विट में…
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में अपराधी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं, राजधानी में हर दिन लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं। लेकिन सरकार है कि “तबादला और बदला” के खेल में व्यस्त है। सरकार के इस लापरवाही भरे रवैए के कारण छग दहशत, लूटपाट, चोरी-डकैती का गढ़ बनता जा रहा है।