शिव शंभू. कोरिया. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर एक और नेता बागी हो गया है. खबर मनेंद्रगढ़ की है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. लखनलाल श्रीवास्तव ने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसा वालों को ही टिकट देती है और जो जमीनी स्तर पर जनता के लिए काम करता है उसे दरकिनार कर देती है. मैंने क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है. क्षेत्र की लोगों का मुझे समर्थन मिला हुआ है. इसके बावजूद पार्टी ने टिकट नहीं दिया इसलिए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने मनेंद्रगढ़ से टिकट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद उनको निराशा हाथ लगी. भाजपा ने श्याम बिहारी जायसवाल को उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद उन्होंने मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी की जनता से जनसंपर्क किया. इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संपर्क किया. और आज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा में पैसे वालों  की पूछ-परख होती है. हम लोगों को मन की बात कहने का हक नहीं है.

क्षेत्र की जनता के लिए काम करने का दावा

लखनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि वे पिछले दो वर्ष से मनेंदगढ़ विधानसभा में सक्रिय हैं. मनेंद्रगढ़ के साथ ही नगर निगम चिरमिरी के उन क्षेत्रों में उन्होंने अपनी पहचान बनाई, जहां पेयजल की भारी किल्लत थी. गर्मी के मौसम में अपनी ओर से निःशुल्क पानी का वितरण कराया. वहीं सरकार द्वारा इस वर्ष चलाए गए जनसंपर्क अभियान में भी दिन-रात मेहनत कर लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी मेहनत और क्षेत्र में सक्रियता के बलबूते ही मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक कार्यकर्ता का पार्टी ने उपेक्षा कर दिया.