सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के आजाद चौक में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. भाजयुमो का आरोप है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर हवन किया जा रहा है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शायद भूल चुके हैं कि वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, जिस प्रकार से उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. भारतीय जनता पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेता को लेकर अभद्र टिप्पणी की. उसके लिए हमने आज यज्ञ का आयोजन किया. ताकि मां सरस्वती उनको सद्बुद्धि का ज्ञान दें.

उन्होंने कहा कि उनको भाषण का ज्ञान हो कि जिस पद पर वे बैठे हैं, उस दायित्व का ख्याल रखते हुए दोबारा ऐसी बात ना करें. वे मुख्यमंत्री पद की हैसियत को समझते हुए दोबारा ऐसी अनर्गल बयानबाजी ना करें. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस उद्देश्य के साथ इस महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एकत्रित हुए हैं.