अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. प्रदेश का चंबल संभाग में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. जिससे नदी, नाले उफान पर हैं. इसी बीच श्योपुर जिले में बीचों-बीच टापू पर फंसे चरवाहों को रेस्क्यू करने जा रही टीम की मोटर वोट नदी के तेज बहाव में अचानक से पलट गई. जिससे टीम के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई. इस पर सवार चार राहत एवं बचावकर्मियों ने पेड़ से लटकर अपनी जान बचाई.
मामला कराहल विकासखंड इलाके के फतेहपुर गांव के पास नदी का है. जहां मंगलवार को तेज बारिश के चलते इस इलाके की नदी भारी उफान पर पहुंच गई. इस दौरान 09-10 चरवाहे नदी के बीचों-बीच टापू पर फंसे गए. जब प्रशासन को उनके फंसे होने की जानकारी मिली तो बाढ़ राहत दल की टीम को उन्हें रेस्क्यू कराने के लिए रवाना कराया गया. लेकिन टीम उन तक पहुंच पाती इससे पहले ही उनकी नाव पत्थर से टकराकर पलट गई. इससे नाव में मौजूद पुलिस विभाग के एएसआई जितेंद्र शर्मा और होमगार्ड के 3 जवान नदी के तेज बहाव में बहने लगे.
इसे भी पढ़ें ः MP में जांच एंजेसियां हुईं फ्री हैंड, भ्रष्ट अफसरों की जांच के लिए लोकायुक्त-EWO को विभाग से नहीं लेनी होगी अनुमति
एएसआई सहित बाढ़ राहत दल के 4 कर्मचारी मदद मिलने तक 4 घंटे पेड़ पर लटके रहे. रस्सी से नाव को भी पेड़ से बांध दिया. इस दौरान पेड़ से लटके हुए एएसआई जितेंद्र शर्मा ने अपने मोबाइल फोन से मामले का वीडियो बनाया. जो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि रेस्क्यू की दूसरी टीम मौके पर पहुंचकर इस टीम के सदस्यों के साथ उन चरवाहों को रेस्क्यू किया.
गौरतलब है कि श्योपुर में कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जिले में बाढ़ के हालात हैं. हाइवे के ऊपर से पानी बह रहा है. इसकी वजह से मंगलवार को राजस्थान से संपर्क टूट गया था. नदी किनारे बसे गांवों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है.
इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक