इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां नागपुर लाइन आउटर के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
READ MORE: असहाय निःशक्त महिला से किया दुष्कर्म: आरोपी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 5 हजार रुपये जुर्माना
युवती की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है। हत्यारे ने सीमेंट के पत्थर से उसका सिर कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। खुद पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण थोटा मौके पर पहुंचे, शव का मुआयना किया और पूरे इलाके में सर्चिंग करवाई।पुलिस जांच में पता चला है कि युवती के शरीर पर सिर को छोड़कर कहीं और चोट के निशान नहीं हैं। बलात्कार जैसी कोई स्थिति नहीं दिख रही। शव के पास से कोई पहचान पत्र या सामग्री नहीं मिली, जिससे यह पता चल सके कि युवती कहां की रहने वाली थी और यहां कैसे पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के सटीक कारण और अन्य महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
READ MORE: बिना अनुमति खींची युवती की फोटो, फिर व्हाट्सएप ग्रुप में किया वायरल, भाजपा नेत्री के बेटे पर केस दर्ज
एसपी साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इलाके में व्यापक सर्चिंग करवाई गई। युवती की उम्र लगभग 19 वर्ष है। सिर पर सीमेंट के पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं हैं। बलात्कार जैसी कोई स्थिति फ़िलहाल नहीं दिख रही। युवती की पहचान के लिए कोई सामग्री नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


