मुजफ्फरपुर में बीते 2 दिनों से लापता लेबर कांट्रैक्टर का शव बूढ़ी गंडक नदी में मिला. जानकारी के बाद मौके पर उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है. मृतक के पास से आईडी कार्ड बरामद हुआ. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अविनाश कुमार शेखपुर ढाब निवासी के रूप में हुई है.
परिजन ने शव की शिनाख्त की
दरअसल, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार 12 बजे शहर के अखाड़ा घाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता हुआ एक शव को देखा गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी स्थानीय सिकंदरपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी से निकाला. इसी दौरान में शव की जांच पड़ताल से उसके पास से ID कार्ड मिला, जिसके बाद उसकी पहचान किया गया. मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दी गई, उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने शव की शिनाख्त की.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया कि इसका नाम बबन सिंह के पुत्र 28 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है. वह लेबर का कॉन्ट्रेक्टर के रूप में काम करता था. इन दिनों शादी के लगन में व्यस्त रहता था और देर रात काम के सिलसिले में आया जाया करता था. बीते दो दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था. आज उसका शव बूढ़ी गंडक नदी में देखा गया है. घटना के कारण की जांच किया जा रहा है. हत्या या आत्महत्या के बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
‘आगे की कार्रवाई की जाएगी’
मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना पुलिस के ASI जे पी सिंह ने बताया कि एक शव के मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. शव की पहचान कर ली गई है. शव को कब्जे में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजन के के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में पति के मारपीट से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें