सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के पिपरा में डेढ़ महीने से लापता युवक का शव तालाब के किनारे से मिला है. वहीं, शव मिलने के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान पीपरा थाना के विष्णुपुरवा के निवासी मुखलाल भगत के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. मृतक की मां ने काफी दिन पहले ही स्थानीय पीपरा थाने में आवेदन देकर गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर अपहरण करने की आशंका जताई थी, लेकिन डेढ़ महीने में पुलिस युवक के बाइक को नहीं ढूंढ पाई थी.
हत्या करने का आरोप
जिसके बाद युवक का शव हत्या करने के बाद तालाब के किनारे गड्ढे में हत्यारों ने फेंक दिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक अजीत कुमार की मां ने अपने प्राथमिकी में बिशनपुर और महुआ के लोगों को आरोपित करते हुए घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया था.
युवक की चली गई जान
लेकिन पुलिस की सुस्ती और कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने युवक को खोजने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई. जब भी मृतक के परिवार के लोग स्थानीय थाने में जाते थे, तो पुलिस टालमटोल का रवैया अपनाती थी, लेकिन युवक का शव मिलने से पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. साथ ही ऑल इज वेल होने का दावा करने वाली मोतिहारी पुलिस की सुस्ती के कारण एक युवक की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में ससुराल से हुआ महिला का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक