नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर के जंगल इलाके में शुक्रवार को करीब 40-45 साल की उम्र के एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दक्षिण पश्चिम के डीसीपी मनोज सी ने कहा कि शव की पहचान अभी बाकी है. इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया.
डीसीपी ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक कौन है, जेएनयू कैंपस तक कैसे पहुंचा, उसने सुसाइड की या उसे मारकर लटकाया गया, कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं. जांच में जुटी पुलिस कुछ बोलने से बच रही है, वहीं जेएनयू प्रशासन पूरी तरह से खामोश है. विवादित प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को लेकर जेएनयू अक्सर विवादों में रहता है. इस बीच कैंपस परिसर में शव मिलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
लगातार नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहता है JNU
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में पिछले दिनों छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई थीं. इस तरह की दो घटनाओं ने भी पूरे जेएनयू परिसर को झकझोर कर रख दिया था. कुछ दिनों पहले कैंपस के चंद्रभागा हॉस्टल की छत पर वामपंथी संगठन AISA के एक कार्यकर्ता ने जेएनयू की ही एक छात्रा के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. वहीं एक अन्य घटना में एनएसयूआई से संबद्ध और भाषा स्कूल के चीनी भाषा के छात्र पर पूर्वोत्तर भारत की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इन दोनों मामलों की भी जांच चल रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक