टुकेश्वर लोधी/रामकुमार,आरंग/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिले में युवक और महिला की लाश बरामद हुई है. रायपुर जिले के आरंग में चार दिन से लापता युवक का पेड़ पर लटकता शव मिला है. इधर अंबिकापुर जिले के लखनपुर में भी चार दिन से लापता शादीशुदा महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश बरामद हुई है. घटना के बाद दोनों ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.
बीए के छात्र का मिला शव
राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के मोखला गांव निवासी 20 वर्षीय युवक नरोत्तम बांधे की चरौदा खार में इमली के पेड़ पर लटका शव मिला है. युवक अपने घर से 4 दिन से लापता था. परिजनों ने आज सुबह ही आरंग थाने में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरंग थाना उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि नरोत्तम शासकीय कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और नया रायपुर में अविनाश बिल्डकॉन में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. वो बीते 10 जनवरी को अपने घर से निकला था. वापस नहीं आने पर परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से उसके बारे में पता लगाया, लेकिन वो कहीं मिला.
आत्महत्या की आशंका
जिसके बाद आज थाने आकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. इसी बीच गांव के चरवाहों ने ग्राम चरौदा खार में ईमली पेड़ पर युवक का शव देखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नरोत्तम बांधे के परिजनों को बुलाया. परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. मृतक नरोत्तम का शव सड़ चुका था. आशंका जताई जा रही है कि उसने दो से तीन दिन पहले आत्महत्या की होगी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
अर्धनग्न अवस्था में महिला की मिली लाश
अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम अंधला में 11 जनवरी से लापता शादीशुदा महिला की अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुई है. परिजनों ने महिला नैहारो के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आज जांच के दौरान महिला की रस्सी से हाथ-पैर बंधी लाश मिली है. मवेशी चरवाहे ने शव देखा था. जिसकी सूचना सरपंच को दी गई. सरपंच ने शव मिलने की सूचना लखनपुर पुलिस को दी. लखनपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑन चंदेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. महिला की लाश दो दिन पुरानी है. मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने देखा कि महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच जारी है.