
अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. दंतैल हाथी ने फिर एक युवक को कुचलकर मार डाला. हाथी के हमले से युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया है. यह घटना धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की है. आपको बता दें कि धमतरी जिले मे अब तक हाथियों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार, युवक किशुन ध्रुव 46 वर्ष साल्हेभाट का था रहने वाला है. वह बोरसी शराब दुकान के पास था, जिसे हाथी ने देर रात कुचलकर मार डाला. सोमवार को भी दंतैल हाथी ने चारभाटा में एक ग्रामीण को मार डाला था.
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा रहा, इसके साथ ही जनहानि भी हो रही है. धमतरी जिले में अब तक हाथी के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को हाथी के हमले से सुखराम पिता फुलसिंग कमार उम्र 45 वर्ष ग्राम धिकुड़िया की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार रात को फिर एक युवक को मौत के घाट उतारा है.
मगरलोड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा हाथी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी मगरलोड इलाके में उत्पात मचा रहा है.
इसे भी पढ़ें –
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक