अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. दंतैल हाथी ने फिर एक युवक को कुचलकर मार डाला. हाथी के हमले से युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया है. यह घटना धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की है. आपको बता दें कि धमतरी जिले मे अब तक हाथियों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक किशुन ध्रुव 46 वर्ष साल्हेभाट का था रहने वाला है. वह बोरसी शराब दुकान के पास था, जिसे हाथी ने देर रात कुचलकर मार डाला. सोमवार को भी दंतैल हाथी ने चारभाटा में एक ग्रामीण को मार डाला था.
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा रहा, इसके साथ ही जनहानि भी हो रही है. धमतरी जिले में अब तक हाथी के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को हाथी के हमले से सुखराम पिता फुलसिंग कमार उम्र 45 वर्ष ग्राम धिकुड़िया की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार रात को फिर एक युवक को मौत के घाट उतारा है.
मगरलोड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा हाथी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी मगरलोड इलाके में उत्पात मचा रहा है.
इसे भी पढ़ें –
- व्यापमं कांड उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट की बढ़ी मुश्किलें, अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोप
- डिप्टी कलेक्टर का बेटा बांध में डूबा, दोस्तों के बुलावे पर पहुंचा था मिलने…
- राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए कब-कब रहेगा ड्राई डे
- Bombay High Court on ED: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, ठोंक दिया 1 लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला
- Bihar News: ड्यूटी से गायब रहने वाले पायलट पर गिरी गाज, नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक